Wednesday, 27 September 2017
हिन्दुओं ने किए विरोध की सफलता : GearBunch.com ने ‘ॐ‘ छपे हुए जूते वेबसाइट से हटाए !
अमेरिका : कपडे एवं जूतों की बिक्री करनेवाले यहां के Gear Bunch नामक आस्थापन ने अपने वेबसार्इटपर बिक्री हेतु हिन्दुआेंके पवित्र चिन्ह ‘ॐ’ छपे हुए जूते रखे हुए थे । हिन्दू जनजागृति समिति को यह बात ध्यान में आनेपर समिती ने धर्मप्रेमी हिन्दुआें को इसका वैधानिक मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था। इसके बाद कर्इ हिन्दुआें ने र्इमेल तथा ट्वीटर के माध्यम से ‘ॐ’ छपे हुए जूते निकालने की मांग की तथा विरोध भी किया। जिसका परिणाम Gear Bunch ने यह जूते अपने वेबसाइट से हटाकर हिन्दुओं से क्षमा मांगी है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)