Sunday, 15 August 2021

15 साल पहले दबाव में मुस्लिम बने 3 परिवारों के 18 सदस्यों ने अपनाया हिंदू धर्म

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार (9 अगस्त) को तीन मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। कांधला कस्बे के सूरज कुंड मंदिर में पहले इन परिवारों का पूजा-पाठ के साथ शुद्धिकरण किया गया, इसके बाद 18 मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कर उनकी घरवापसी कराई गई। घरवापसी करने वालों में 7 महिलाएँ, 4 पुरुष और 4 बच्चे शामिल हैं।

इन सभी लोगों ने हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार पूजा-अर्चना करने के बाद जनेऊ धारण किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 साल पहले इन लोगों ने दबाव में आकर मुस्लिम धर्म को अपना लिया था, लेकिन बीतते समय के साथ इन्होंने हिंदू धर्म में वापसी का निर्णय लिया। घरवापसी के बाद इन लोगों ने अपने मुस्लिम नाम का त्याग कर हिंदू नाम रखा।

मंदिर के पुजारी यशवीर महाराज ने घरवापसी करने वाले सभी लोगों को गायत्री मंत्र का उच्चारण कराने के साथ-साथ हवन कराकर शुद्धिकरण किया। महाराज ने कहा कि जीवन में कई बार इंसान से अनजाने में गलतियाँ हो जाती हैं। उसी गलती के कारण इन सभी ने इस्लाम मजहब अपना लिया था, लेकिन आज उन्होंने फिर से हिंदू धर्म अपनाकर घरवापसी की है। इन सभी का सनातन धर्म में स्वागत है।

बता दें कि ये सभी लोग हिंदू धर्म अपनाने के बाद से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हिंदू धर्म अपनाकर शहजाद से विकास बने युवक ने बताया कि करीब 15 साल पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था, लेकिन आज फिर से उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर समाज को संदेश दिया है कि अपना धर्म अपना ही होता है।

Monday, 5 March 2018

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !



देश भर में होली का त्यौहार मनाया गया । इस त्यौहार पर भारतीय डाक विभाग ने आजादी से आज तक कोई डाक टिकट जारी नहीं किया है।  किंतु दक्षिण अमेरिका का गुयाना ही दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जिसने होली पर डाक टिकट जारी किया है।
गुयाना की सरकार ने २६ फरवरी १९६९ को चार डाक टिकटों का खूबसूरत सेट जारी किया था। इन टिकटों में राधा-कृष्ण को हाेली खेलते हुए दिखाया गया है। ये डाक टिकट उदयपुर के मेवाड फिलैटली सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय भाणावत ने संजो रखे हैं।
भाणावत कहते हैं कि ये अफसोस की बात है कि जो त्योहार हमारे देश में इतना अहम है, उस पर भारतीय डाक विभाग ने अभी तक डाक टिकट जारी नहीं किए हैं। देश में दीपावली पर डाक टिकट जारी करने के लिए भी १० साल तक मांग चलती रही। इसके बाद ७ अक्टूबर २००८ को पहली बार दीपावली पर तीन डाक टिकट जारी किए गए थे। इसके बाद ५ नवंबर २०१२ को और फिर बीते साल दो-दो डाक टिकट जारी किए गए। गुयाना ने १९७६ में ही दीपावली पर ४ डाक टिकट जारी कर दिए थे।
स्त्रोत : भास्कर

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं

भारत व कनाडा के बीच बढती खटास को कनाडाई प्रधानमंत्री ने दूर करने पहल की है ! सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी । उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को एक बार फिर मजबूती देते हुए होली की शुभकामना दी है । प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभ संदेश शेयर किया है ।
बता दें कि, जस्टिन ट्रुडो १७ फरवरी को भारत दौरे पर आए थे । ट्रूडो की यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि वो अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे और उनके स्वागत को लेकर कनाडाई मीडिया ने जमकर आलोचना की । जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात की ।
दरअसल, ट्रूडो अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई में खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात कर भारतीय मीडिया के निशाने पर आ गए थे । वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पहल की है । उन्होंने ट्वीट कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं । उल्लेखनीय है कि ट्रूडो ने इससे पहले दीवाली पर भी ट्वीट के जरिए भारतीयों को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं ।
स्त्रोत : पंजाब केसरी

Wednesday, 27 September 2017

हिन्दुओं ने किए विरोध की सफलता : GearBunch.com ने ‘ॐ‘ छपे हुए जूते वेबसाइट से हटाए !

अमेरिका : कपडे एवं जूतों की बिक्री करनेवाले यहां के Gear Bunch नामक आस्थापन ने अपने वेबसार्इटपर बिक्री हेतु हिन्दुआेंके पवित्र चिन्ह ‘ॐ’ छपे हुए जूते रखे हुए थे । हिन्दू जनजागृति समिति को यह बात ध्यान में आनेपर समिती ने धर्मप्रेमी हिन्दुआें को इसका वैधानिक मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था। इसके बाद कर्इ हिन्दुआें ने र्इमेल तथा ट्वीटर के माध्यम से ‘ॐ’ छपे हुए जूते निकालने की मांग की तथा विरोध भी किया। जिसका परिणाम Gear Bunch ने यह जूते अपने वेबसाइट से हटाकर हिन्दुओं से क्षमा मांगी है ।