Monday, 5 March 2018

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !



देश भर में होली का त्यौहार मनाया गया । इस त्यौहार पर भारतीय डाक विभाग ने आजादी से आज तक कोई डाक टिकट जारी नहीं किया है।  किंतु दक्षिण अमेरिका का गुयाना ही दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जिसने होली पर डाक टिकट जारी किया है।
गुयाना की सरकार ने २६ फरवरी १९६९ को चार डाक टिकटों का खूबसूरत सेट जारी किया था। इन टिकटों में राधा-कृष्ण को हाेली खेलते हुए दिखाया गया है। ये डाक टिकट उदयपुर के मेवाड फिलैटली सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय भाणावत ने संजो रखे हैं।
भाणावत कहते हैं कि ये अफसोस की बात है कि जो त्योहार हमारे देश में इतना अहम है, उस पर भारतीय डाक विभाग ने अभी तक डाक टिकट जारी नहीं किए हैं। देश में दीपावली पर डाक टिकट जारी करने के लिए भी १० साल तक मांग चलती रही। इसके बाद ७ अक्टूबर २००८ को पहली बार दीपावली पर तीन डाक टिकट जारी किए गए थे। इसके बाद ५ नवंबर २०१२ को और फिर बीते साल दो-दो डाक टिकट जारी किए गए। गुयाना ने १९७६ में ही दीपावली पर ४ डाक टिकट जारी कर दिए थे।
स्त्रोत : भास्कर

No comments:

Post a Comment