Monday, 5 March 2018

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !



देश भर में होली का त्यौहार मनाया गया । इस त्यौहार पर भारतीय डाक विभाग ने आजादी से आज तक कोई डाक टिकट जारी नहीं किया है।  किंतु दक्षिण अमेरिका का गुयाना ही दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जिसने होली पर डाक टिकट जारी किया है।
गुयाना की सरकार ने २६ फरवरी १९६९ को चार डाक टिकटों का खूबसूरत सेट जारी किया था। इन टिकटों में राधा-कृष्ण को हाेली खेलते हुए दिखाया गया है। ये डाक टिकट उदयपुर के मेवाड फिलैटली सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय भाणावत ने संजो रखे हैं।
भाणावत कहते हैं कि ये अफसोस की बात है कि जो त्योहार हमारे देश में इतना अहम है, उस पर भारतीय डाक विभाग ने अभी तक डाक टिकट जारी नहीं किए हैं। देश में दीपावली पर डाक टिकट जारी करने के लिए भी १० साल तक मांग चलती रही। इसके बाद ७ अक्टूबर २००८ को पहली बार दीपावली पर तीन डाक टिकट जारी किए गए थे। इसके बाद ५ नवंबर २०१२ को और फिर बीते साल दो-दो डाक टिकट जारी किए गए। गुयाना ने १९७६ में ही दीपावली पर ४ डाक टिकट जारी कर दिए थे।
स्त्रोत : भास्कर

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं

भारत व कनाडा के बीच बढती खटास को कनाडाई प्रधानमंत्री ने दूर करने पहल की है ! सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी । उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को एक बार फिर मजबूती देते हुए होली की शुभकामना दी है । प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभ संदेश शेयर किया है ।
बता दें कि, जस्टिन ट्रुडो १७ फरवरी को भारत दौरे पर आए थे । ट्रूडो की यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि वो अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे और उनके स्वागत को लेकर कनाडाई मीडिया ने जमकर आलोचना की । जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात की ।
दरअसल, ट्रूडो अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई में खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात कर भारतीय मीडिया के निशाने पर आ गए थे । वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पहल की है । उन्होंने ट्वीट कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं । उल्लेखनीय है कि ट्रूडो ने इससे पहले दीवाली पर भी ट्वीट के जरिए भारतीयों को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं ।
स्त्रोत : पंजाब केसरी